Hindi Pakhwada 2024

Sikkim University Official Website

 
Sikkim University organized the closing ceremony of Hindi Pakhwada 2024

सिक्किम विश्वविद्यालय द्वारा हिंदी पखवाड़ा 2024 का समापन समारोह का आयोजन

 

आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को शाम 3 बजे कावेरी हॉल में हिन्दी पखवाड़ा 2024 के समापन  एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय की कुल गीत के गायन के साथ हुई।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ज्योति प्रकाश तामांग की गरिमामायी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस. मुरली मोहन उपस्थित थे। प्रो

न्दी पखवाड़ा 2024 के दौरान छात्रों, शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए निबंध लेखन, काव्य पाठ, अंताक्षरी, श्रुतलेख, पत्र लेखन, टिप्पणी लेखन एवं आशु भाषण आदि कुल  8 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर, यांगयांग में भी भव्य रूप से काव्य पाठ प्रतियोगिता तथा “कार्यालय राजभाषा के एवं राजभाषा एक कार्यक्रम यांगयांग के स्थायी परिसर में भी रखी गई। इस अवसर पर कुलपति द्वारा हिन्दी पखवाड़ा 2024 के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।  

कुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश तामांग ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शुभकामनाएं दी । उन्होंने सभी संकायों, कर्मचारियों एवं छात्रों को हिन्दी में अधिक से अधिक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। सिक्किम केन्द्रीय विश्वविद्यालय है, यहाँ देश के विभिन स्थानों से छात्रों और संकाय सदस्य हैं। सबके साथ संवाद होने के लिए हिन्दी ही माध्यम है। उन्होंने स्थानीय भाषाओं को सीखने का प्रयास करने हेतु सभी को आह्वान किया। 

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुरली मोहन ने अपने सम्बोधन में सभी विजेताओं को बधाई दी और आगे भी इस तरह से कार्यक्रम में भाग लेने तथा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने हेतु सभी से आग्रह किया । सिक्किम विश्वविद्यालय के छात्रों  और गैर शिक्षण कर्मचारियों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। आधिकारिक कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेशु प्रधान  और सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्री गगन सेन छेत्री द्वारा किया गया। 

 

Sikkim University organized the closing ceremony of Hindi Pakhwada 2024

Today, on 27th September 2024, at 3 pm, Sikkim University organized the closing and prize distribution program of Hindi Pakhwada 2024 in Cauveri Hall.  The program started with the university's KulGeet. The program was graced by the presence of the Vice Chancellor of the University, Professor Jyoti Prakash Tamang as the Chief Guest. The Controller of Examinations of the University, Dr. S. Murali Mohan was present as the Special Guest in the occasion. During the Hindi Pakhwada 2024, a total of 8 competitions were organized for students, teaching and non-teaching staff, such as essay writing, poetry recitation, antakshari, dictation, letter writing, commentary writing and extempore speech. A grand poetry recitation competition and special lecture  were also organized at the permanent campus of the University, Yangyang. On this occasion, the Vice Chancellor presented certificates and cash prizes to the winners of various competitions organized during Hindi Pakhwada 2024.

In his address, Vice Chancellor Prof. Jyoti Prakash Tamang first congratulated the winners of various competitions held during Hindi Pakhwada. He encouraged all the faculties, staff and students to work as much as possible in Hindi. Sikkim is a central university, we have  students and faculty members are from different places of the country. Hindi is the only medium to communicate with everyone. He called upon everyone to try to learn local languages.

The Controller of Examinations of the University, Dr. Murali Mohan, in his address congratulated all the winners and urged everyone to participate in such programs in future and to increase the use of Hindi.

The program ended with a colorful cultural program by the students and non-teaching staff of Sikkim University. The official program was anchored by Mrs. Reshu Pradhan and the cultural program was anchored by Mr. Gagan Sen Chhetri.


 

 

 

 

We have 139 guests and no members online